प्रशासनमध्यप्रदेश

मुख्य सचिव श्री जैन ने संभाग स्तर पर सभी कलेक्टर-एसपी, कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में दिये निर्देश कटनी से कलेक्टर श्री यादव एसपी श्री रंजन शिशिर गिमावत एवं विभागीय अधिकारी रहे मजूद

कलयुग की कलम से राकेश यादव

मुख्य सचिव श्री जैन ने संभाग स्तर पर सभी कलेक्टर-एसपी, कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में दिये निर्देश कटनी से कलेक्टर श्री यादव एसपी श्री रंजन शिशिर गिमावत एवं विभागीय अधिकारी रहे मजूद

कलयुग की कलम कटनी-प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संभाग स्तर पर कानून व्यवस्था, सुशासन, खाद्य एवं आदान की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, अस्पतालों की आवश्यक व्यवस्था एवं धान, सोयाबीन उपार्जन की समीक्षा की। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में मप्र के पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना, सभी संभाग के कमिश्नर एवं सभी जिलों के कलेक्टर एवं एसपी उपस्थित थे।

कलेक्ट्रेट कार्यालय कटनी स्थित एनआईसी कक्ष से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ,अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अन्य विभागीय अधिकारी वर्चुअली जुडे रहे।

मुख्य सचिव श्री जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में निर्देशित किया कि समर्थन मूल्य पर सोयाबाीन, धान एवं मोटे अनाज के उपार्जन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जाए। जिन किसानों का समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए पंजीयन हो गया है उनका समय पर सत्यापन कर लिया जाए। किसानों के लिए खाद की कमी न हो, इसके लिए सभी सहकारी समिति केन्द्रों एवं डबल लॉक केन्द्रों पर उर्वरक का पर्याप्त भण्डार उपलब्ध रखें। किसानों को डीएपी के स्थान पर एनपीके का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। पटवारी अपने मुख्यालय पर रहे और एक दिन ग्राम पंचायत कार्यालय पर उपस्थित रहे। छात्रावासों एवं अस्पतालों में सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अधिकारी उनका सतत निरीक्षण करें। मुख्य सचिव श्री जैन ने कहा कि प्रदेश में कहीं पर भी कानून व्यवस्था की स्थिति खराब न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। प्रदेश में आमजन को सुशासन उपलब्ध कराया जाए। जिससे आमजन को शासकीय कार्यालयों में परेशान न होना पडे और सुविधाओं का लाभ सुगमता से मिल सके।

Related Articles

Back to top button