मुख्यमंत्री श्री यादव ने शनिवार को इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से कटनी जिले के 2 लाख 46 हजार से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में अंतरित किया 30.3करोड़ रुपए से अधिक की राशि
कलयुग की कलम से राकेश यादव
मुख्यमंत्री श्री यादव ने शनिवार को इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से कटनी जिले के 2 लाख 46 हजार से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में अंतरित किया 30.3करोड़ रुपए से अधिक की राशि
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के एक लाख से अधिक हितग्राहियों को 6.17 करोड़ रुपए से अधिक की पेंशन राशि का किया अंतरण
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हितग्राहियों को मिली 7.32 लाख रुपए की सब्सिडी,सिंगल क्लिक से पहुंची खाते में
कलयुग की कलम कटनी-प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से कटनी जिले की 2 लाख 46 हजार 733लाडली बहनों के खाते में कुल 30 करोड़ 3लाख 22 हजार 850 रूपये की राशि का अन्तरण किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट के एन आई सी कक्ष सहित अन्य स्थानों मे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, उज्जवला योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री के संबोधन के सीधे प्रसारण को वर्चुअली देखा और सुना गया।
एन.आई.सी सभाकक्ष में वर्चुअली प्रसारण कार्यक्रम के दौरान प्रभारी कलेक्टर श्री शिशिर गेमावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास एवं उप संचालक सामाजिक न्याय नयन सिंह सहित अन्य अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें सहित उज्जवला योजना एवं पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों की मौजूदगी रही।
मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से मासिक किस्त के तौर पर 1250 रूपए जिले की प्रत्येक लाड़ली बहना के खाते में अंतरित किया। लोगों ने मुख्यमंत्री डॉ यादव के संबोधन के सीधे प्रसारण को देखा और सुना।
इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं के एक लाख 2 हजार 950 हितग्राहियों को 6 करोड़ 17 लाख 62 हजार रुपए की राशि पेंशन भोगियों के खाते में अंतरित की। साथ ही मुख्यमंत्री ने उन लाड़ली बहनों को जिन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर की रिफिलिंग कराई है उन हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ने सब्सिडी के तौर पर 7 लाख 32 हजार 983 रुपये की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित की ।




