Blogमध्यप्रदेश

एमपी के कटनी में मुख्यमंत्री मोहन यादव कल करेंगे माइनिंग कॉन्क्लेव का शुभारंभ, जमा होंगे देश के बड़े उद्योगपति, 1500 से अधिक निवेशक व नीति निर्माताओं से वन टू वन होंगी चर्चा…

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी में कल होने जा रही माइनिंग कॉन्क्लेव में बड़ी कंपनियां शामिल होंगी। कॉन्क्लेव में प्रमुख तौर पर अडानी समूह, जेके सीमेंट ग्रुप, बिरला समूह, अल्ट्राटेक सीमेंट आदि शामिल होंगे। इसके साथ हिन्दुस्तान कॉपर लि., मैंगनीज ओर इंडिया, कोल इंडिया लि., रेयर अर्थ इंडिया लि. जैसे सार्वजनिक उपक्रमों साथ केन्द्रीय खान मंत्रालय के अधिकारी और आइआइटी के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। कॉन्क्लेव में 1500 से अधिक निवेशक, नीति निर्माता, उद्योगपति शामिल होंगे।

माइनिंग कॉन्क्लेव कटनी में पेट्रोकेमिकल और हाइड्रोकार्बन मिनरल की खोज और उत्खनन की संभावनाओं को भी निवेशकों के समक्ष रखा जाएगा। कॉन्क्लेव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे। इसके बाद वे बड़े निवेशकों के साथ वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे।

पेट्रोलियम खनिजों की व्यापक खोज भी जारी

तेल और प्राकृतिक गैस की खोज के लिए प्रदेश में कुल 18,547 वर्ग किमी क्षेत्र में पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन लाइसेंस स्वीकृत किए गए हैं। खोज कार्य 5 ब्लॉक में शुरू हो चुका है, जबकि 6 में आवश्यक स्वीकृतियां जारी होते ही खोज शुरू हो जाएगा। इन क्षेत्रों में हाइड्रोकार्बन और सीबीएम के समृद्ध भंडार मिलने की संभावना है, जिससे ऊर्जा आत्मनिर्भरता को मजबूती मिलेगी।

डिफेंस वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम आज

डिफेंस वेंडर डेवलपमेंट को लेकर प्रोग्राम आज शुक्रवार 22 अगस्त को एमपीआइडीसी द्वारा भोपाल के कंवेंशन सेंटर में डिफेंस वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश में रक्षा उत्पादन क्षेत्र में संभावनाओं के बारे में निवेशकों और उद्योगपतियों को बताया जाएगा। भारत सरकार द्वारा रक्षा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में भी बताया जाएगा। इसके साथ ओपन हाउस डिस्कशन भी होगा।

Related Articles

Back to top button