मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 6 मई को शाम 5:00 बजे सीएम हाउस के समत्व भवन से करेंगे 10वीं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश के 10वीं और 12वीं कि स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो रहा है। मंगलवार को शाम 5 बजे एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने वाला है। इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसे जारी करेंगे।

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (mpbse) मंगलवार 6 मई को शाम 5 बजे 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है। इसकी अधिसूचना सोमवार शाम को जारी कर दी गई। बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। पत्रिका.काम पर भी रिजल्ट से जुड़ी पल-पल की खबरें प्रकाशित की जाएगी, वहीं टॉपर्स की सक्सेस स्टोरी भी प्रकाशित की जाएगी।

इस साल एमपी बोर्ड में कुल 16 लाख 60 हजार 252 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 10वीं की परीक्षा में 9 लाख 53 हजार 777 स्टूडेंट्स और 12वीं की परीक्षा में कुल 7 लाख 6 हजार 475 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

इससे पहले 2024 में 10वीं बोर्ड में 58.10 प्रतिशत के साथ स्टूडेंट्स पास हए थे, वहीं 12वीं की परीक्षा में 64.49 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव सीएम हाउस स्थित समत्व भवन में यह रिजल्ट घोषित करेंगे। रिजल्ट देखने के लिए mpbse.mponline.gov.in और digiloker.gov.in पर भी अपने नंबर देखे जा सकते हैं।

वेबसाइट पर ऐसे देखें

-MPBSE का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जारी होगा।
-MP Board 10th and 12th Result के लिंक पर क्लिक करें।

-अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालें।
-‘Submit’ पर क्लिक करें, जिसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
-इस रिजल्ट की लिंक पत्रिका.कॉम पर भी दी जाएगी।

मोबाइल पर भी होगा जारी

Google Play Store से MPBSE मोबाइल एप इंस्टाल कर लें।

ऐप खोलें और ‘अपना रिजल्ट जानें’ विकल्प पर टैप करें
फिर अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालें
जानकारी सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा

SMS से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

10वीं के लिए: अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में MPBSE10 (रोल नंबर) टाइप करें और इसे 56263 पर भेंज दें।

12वीं के लिए: मोबाइल के मैसेज बॉक्स में MPBSE12 (रोल नंबर) टाइप करें और इसे 56263 पर भेंज दें।

Related Articles

Back to top button