मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित जिले के 329 परिवारों को अंतरित की 91 लाख रूपये से अधिक की सहायता राशि एनआईसी कक्ष में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
कलयुग की कलम से राकेश यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित जिले के 329 परिवारों को अंतरित की 91 लाख रूपये से अधिक की सहायता राशि एनआईसी कक्ष में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
कलयुग की कलम कटनी – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मानसून काल के दौरान सर्पदंश, आकाशीय बिजली, पानी में डूबने से हुई जनहानि, मकान क्षति और अन्य प्रकार के नुकसान से कटनी जिले के प्रभावित 329 पीडि़त परिवारों के बैंक खाते में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिंगल क्लिक द्वारा 91 लाख 88 हजार 550 रुपये की आर्थिक सहायता राशि अंतरित किया।


कटनी कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। यहां पहुंचे आपदा प्रभावितों ने इस कार्यक्रम को देखा। आर्थिक सहायता राशि पाकर आपदा पीडि़तों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान एनआईसी कक्ष में अपर कलेक्टर साधना परस्ते, एसडीएम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर विंकी सिंह मारे उइके और अमृता गर्ग सहित आपदा प्रभावित हितग्राही बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
 
				 
					
 
					
 
						


