प्रशासनराजनीति

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज करेंगें मासिक आर्थिक सहायता राशि का खातों में अंतरण

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा मंडला जिले में 10 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे से आयोजित होनें वाले मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से कटनी जिले के हितग्राहियों को भी मासिक आर्थिक सहायता राशि का उनके बैंक खोतों में सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे।

कलेक्टर अवि प्रसाद ने आयुक्त नगर निगम सहित सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और नगर परिषदों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्थानीय स्तर पर भी समारोहपूर्वक मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के मासिक आर्थिका सहायता राशि का अंतरण कार्यक्रम आयोजित किया जाना सुनिश्चित करें। जिला का मुख्य कार्यक्रम एन.आई.सी कलेक्ट्रेट में आयोजित किया जायेगा।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम के प्रसारण को जिले में भी दिखाया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलांए लाडली, बहना सेना तथा शौर्या दल की सदस्य लाड़ली लक्ष्मी की बालिका हितग्राही और स्वयंसहायता समूह की महिलाए उपस्थित रहेंगी।

Related Articles

Back to top button