मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज टीकमगढ के ग्राम छिपरी से लाड़ली बहना योजना की 14वीं मासिक किस्त का करेंगे अंतरण
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी
भोपाल- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा शुक्रवार 5 जुलाई को शाम 5 बजे से टीकमगढ़ के ग्राम छिपरी में आयोजित होनें वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मासिक 14वीं किस्त का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया जाएगा ।

जिले में कलेक्ट्रेट स्थित एन आई सी के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में हितग्राहियों के द्वारा मुख्यमंत्री डॉ यादव के संबोधन के सीधे प्रसारण को देखने और सुनने की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले के नगरीय निकायों, नगर निगम कटनी, नगर परिषद कैमोर, विजयराघवगढ एवं बरही के वार्डाे सहित सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।




