Blog

जबलपुर जिले में नामांतरण प्रकरणों में समय सीमा के भीतर प्रतिवेदन प्रस्‍तुत नहीं करने पर 7 पटवारी निलंबित

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

जबलपुर- सायबर तहसील के अंतर्गत नामांतरण के प्रकरणों में समय सीमा के भीतर पटवारी प्रतिवेदन प्रस्‍तुत नहीं करने पर सात पटवारियों को कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है। निलंबित पटवारियों में कुंडम तहसील में पदस्‍थ पटवारी अमित पटेल एवं रोहित ठाकुर, शहपुरा तहसील में पदस्‍थ पटवारी जूड अनंत कुजूर एवं अनिल अठया, पाटन तहसील में पदस्‍थ पटवारी श्रीमती स्‍वाति पटेल, आधारताल तहसील में पदस्‍थ पटवारी मोतीलाल विश्‍वकर्मा एवं जबलपुर तहसील में पदस्‍थ पटवारी श्रीमती राजुल जैन शामिल है। इन पटवारियों को निलंबन आदेश अपर कलेक्‍टर नाथूराम गौड द्वारा जारी कर दिये गये हैं। कलेक्‍टर कार्यालय की भू अभिलेख शाखा के अनुसार प्रमुख सचिव राजस्‍व द्वारा वीडियो कॉन्‍फेंसिंग के माध्‍यम से जिले में सायबर तहसील के कार्यों की गई समीक्षा में आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज नामांतरण के प्रकरणों में इन पटवारियों के पटवारी प्रतिवेदन दस दिनों से अधिक समय से लंबित पाये गये थे। निलंबित पटवारियों को निलंबन काल के दौरान संबंधित तहसील मुख्‍यालयों से संबद्ध किया गया है।

Related Articles

Back to top button