मध्यप्रदेश

पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया ने शहीद श्री प्रदीप पटेल के घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

कलयुग की कलम से राकेश यादव

पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया ने शहीद श्री प्रदीप पटेल के घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

कलयुग की कलम कटनी-मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया ने गुरूवार को विजयराघवगढ़ तहसील के ग्राम हरदुवा कला पहुंचकर वीर सपूत शहीद नौजवान श्री प्रदीप पटेल के घर पहुंचकर शहीद के पिता श्री अमृतलाल उर्फ बैसाखू पटेल से भेंट की और शहीद के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजली दी। इस दौरान जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री अशोक विश्वकर्मा, अनुराग बजाज, सुभाष पटेल, रंगलाल पटेल भी मौजूद रहे।

शहीद जवान श्री प्रदीप पटेल की सिक्किम के पाक्योंग में 5 सितंबर को हुए भीषण सड़क हादसे मे मृत्यु हो गई थी। इसके बाद शहीद श्री पटेल का यहां उनके पैतृक ग्राम हरदुवा कला में जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रदाप सिंह, सांसद श्री बी.डी.शर्मा और क्षेत्रीय विधायक श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय और बड़वारा विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह की मौजूदगी मे गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई थी।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शहीद के माता -पिता को एक करोड़ रूपये की सम्मान निधि प्रदान करने की घोषणा भी की है।

मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ कुसमरिया ने यहां जागृति पार्क में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। इसके बाद दद्दा धाम पहुंचकर गृहस्थ संत परमपूज्य द्ददा जी की समाधि स्थल में पूजन- अर्चन कर और आर्शीवाद प्राप्त किया। डॉ कुसमरिया ने इसके पहले अन्य पिछडा वर्ग समुदाय में शामिल लोगों और अन्य पिछडा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक भी ली। इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चमन लाल आनंद, रामरतन पायल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही

Related Articles

Back to top button