मध्यप्रदेश

रेलवे फाटक तोड़ते हुए चलती ट्रेन से टकराई कार, 1 की मौत, 1 गंभीर घायल, जांच में जुटी रेलवे व पुलिस

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

अनुपपुर- मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले के अंतर्गत आने वाले जैतहरी मार्ग पर स्थित क्रॉसिंग पर शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां जैतहरी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार बेलिया फाटक रेलवे क्रॉसिंग को तोड़ते हुए यात्री ट्रेन हीराकुंड एक्सप्रेस से जा टकराई। बताया जा रहा है कि इस भीषण दुर्घटना में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं, हादसे में हीराकुंड एक्सप्रेस के कई डिब्बे भी छतिग्रस्त हुए हैं।

आपको बता दें कि शनिवार देर रात को ट्रेन नंबर 20807 हीराकुंड एक्सप्रेस बेलिया फाटक रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रही थी, इसी दौरान जैतहरी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार जिसका नंबर एम.पी 65 सी 3984 अनियंत्रित होकर रेलवे क्रॉसिंग को तोड़ते हुए हीराकुंड एक्सप्रेस से जा टकराई। बताया जा रहा है कि कार में सवार नरेंद्र वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामप्रवेश साहू गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम

घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर के अधिकारी और अनूपपुर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मृतक तथा घायल को वाहन से बाहर निकलते हुए उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया।

ट्रेक से हटाई गई कार

हीराकुंड एक्सप्रेस से टकराने के बाद काफी देर तक रेलवे ट्रैक पर ही पड़ी रही, जिसे आर.पी.एफ बल और रेलवे के सिग्नल विभाग वे ट्रेक से हटाकर साइड में किया, ताकि यातायात बाधित न हो। इस दौरान ए.आर.एम शहडोल और ए.डी.एम.ओ शहडोल भी मौके पर पहुंच गए। करीब एक घंटे ट्रेक पर यातायात बाधित रहा, जिसके बाद करीब 3 बजे यातायात सुचारू किया गया।

Related Articles

Back to top button