मध्यप्रदेश

माध्यमिक शाला गुदरी का मामला शिक्षका के कपड़ों में गिरा रंग गुलाल तो मैडम ने धुलवाये छात्राओं से कपड़े 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

माध्यमिक शाला गुदरी का मामला शिक्षका के कपड़ों में गिरा रंग गुलाल तो मैडम ने धुलवाये छात्राओं से कपड़े

मध्य प्रदेश कटनी-सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के बाद मचा बवाल संकुल केंद्र तेवरी अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला गुदरी का बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है होली उत्सव पर छात्राओं ने मैडम को रंग गुलाल लगा दिया मैडम के कपड़ों में लग गया रंग गुलाल तो छात्राओं से अपने कपड़े धुलवा लिए

जानकारी के अनुसार शासकीय माध्यमिक शाला गुदरी में अतिथि शिक्षक के रूप में पदस्थ संध्या हल्दकर जो गुरुवार को विद्यालय पहुंची तभी छात्रा खुशी हल्दकार आंचल सोनी सुमन सोनी राधिका दिशा आदि छात्राओं ने शिक्षका संध्या हल्दीकर को रंग गुलाल लगा दिया जिससे उनके कपड़ों में भी रंग गुलाल गिर गया यह देख मैडम आग बबूला हो गई और छात्राओं को खरी खोटी सुनाई एवं गंदे शब्दों का प्रयोग भी किया शिक्षाका 1 घंटे बाद घर जाकर अपने कपड़े लेकर वापस छात्राओं के पास पहुंची और अपने रंगे हुए कपड़े धुलवाए शिक्षिका के इस कृत्य को देखते हुए संकुल प्रभारी मनोज हल्दकार ने कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा है जिन-जिन लोगों ने यह वीडियो सोशल मीडिया में देखा है और समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों ने खबर पढ़ी है उनका कहना है कि ऐसी शिक्षिका पर उचित कार्यवाही होनी चाहिए

Related Articles

Back to top button