Blog
		
	
	
शादी समारोह में शामिल होने आए बीएसपी नेता को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, मौके पर मौत
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
छतरपुर- मध्य प्रदेश की छतरपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां बहुजन समाज पार्टी के दिग्गज नेताओं में शुमार महेंद्र गुप्ता की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। जानकारी ये भी सामने आई है कि वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए हैं। जानकारी लगते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना करके मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना शहर के सागर रोड पर स्थित गजराज पैलेस नाम के मैरिज गार्डन के सामने हुई है। बताया जा रहा है कि बीएसपी नेता महेंद्र गुप्ता यहां किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने एकाएक उनपर फायरिंग शुरु कर दी। सिर में गोली लगने से महेंद्र गुप्ता सड़क पर गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं गुप्ता

 
				 
					
 
					
 
						


