आस्थामध्यप्रदेश

हनुमान जन्मोत्सव पर उमरिया पान सहित ग्रामीण अंचलों में अखंड रामायण हवन कन्या भोज भंडारे के साथ देर शाम में बड़े ही धूमधाम से निकली भव्य शोभायात्रा भक्ति गीतों पर जमकर थिरके श्रद्धालु।

कलयुग की कलम से राकेश यादव

हनुमान जन्मोत्सव पर उमरिया पान सहित ग्रामीण अंचलों में अखंड रामायण हवन कन्या भोज भंडारे के साथ देर शाम में बड़े ही धूमधाम से निकली भव्य शोभायात्रा भक्ति गीतों पर जमकर थिरके श्रद्धालु।

कलयुग की कलम उमरिया पान -हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शनिवार को जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान आयोजित कर हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। मचखण्डा मोहल्ला स्थिति पंचमुखी हनुमान मंदिर में बजरंग दल के द्वारा सुंदरकांड हवन पूजन कर भगवान की आरती की गई। एवं कन्या भोज भण्डारे का आयोजन किया गया। शाम को संकट मोचन हनुमान जी महाराज की जीबांत झांकी सजाकर शोभायात्रा नगर में निकाली गई। वहीं कटरा बाजार हनुमान मंदिर में भी भगवान का पूजन अर्चन किया गया। बम्हनी महावीर मंदिर में भी श्रद्धालुओं द्वारा अखंड रामायण का आयोजन कर कन्या भोज भंडारे प्रसाद का वितरण किया गया।देर शाम को नगर के प्रमुख मार्गों से भगवान की शोभायात्रा निकाली गई। इसके अलावा बावली मंदिर हनुमान मंदिर से भी श्रद्धालुओं ने भगवान की झांकी सजाकर शोभायात्रा निकाली। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने जगह जगह भगवान का पूजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। शोभायात्रा के दौरान ढोल नगाड़े डीजे की धुन पर जय श्री राम के नारों के साथ जमकर थिरके श्रद्धालु।

 

मुख्य मार्केट झंडा चौक बस स्टैंड सहित शोभायात्रा के दौरान नगर का पूरा माहौल भक्ति मय रहा। शोभायात्रा में बजरंग दल एवं अलग-अलग समितियों सहित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थित रही।

शोभायात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उमरिया पान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी थाना स्टाफ के साथ मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button