Blogमध्यप्रदेशराजनीति
बीजेपी प्रत्याशी के भतीजे पर दुष्कर्म का लगा आरोप, कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा बीजेपी सरकार महिलाओं और बेटियों को सुरक्षा देने में रही नाकाम
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
भोपाल- मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में दो दिन पहले एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप की खबर सामने आई थी। लड़की शादी में शामिल होने आई थी। इसी दौरान दो किशोरों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। इस गैंगरेप में अब एक नया मोड़ सामने आया है। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि तीसरा युवक कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के परिवार का सदस्य है। कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा कि बीजेपी सरकार महिलाओं और बेटियों को सुरक्षा देने में नाकाम रही।
इधर, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज चल रही है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ने बीजेपी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अलीराजपुर के जोबट में 11 साल की बच्ची के साथ बीजेपी प्रत्याशी अनीता नागर के भतीजे ने दुष्कर्म किया है। एक विवाह समारोह बच्ची शामिल होने बच्ची गई थी। खुले में शौच करने गई थी। जिसके बाद बच्ची से गैंग रेप किया गया।घेरा
कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार को घेरा
कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिले अलीराजपुर के जोबट थाना क्षेत्र में 11 वर्षीय नाबालिग आदिवासी बच्ची के साथ गैंगरेप का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार महिलाओं और बेटियों को सुरक्षा देने में एक बार फिर नाकाम साबित हुई है। आदिवासियों के लिये देश का सबसे असुरक्षित प्रदेश बन चुके मध्यप्रदेश की इस घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मिंदा और शर्मसार किया है।
मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिले अलीराजपुर के जोबट थाना क्षेत्र में 11 वर्षीय नाबालिग आदिवासी बच्ची के साथ गैंगरेप का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार महिलाओं और बेटियों को सुरक्षा देने में एक बार फिर नाकाम साबित हुई है।
आदिवासियों के लिये देश…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 28, 2024




