KKK NEWS कटनी 7वीं स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता 14 वर्ष बालक का कलेक्टर अवि प्रसाद ने किया भव्य शुभारंभ
कलयुग की कलम से राकेश यादव
कटनी 7वीं स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता 14 वर्ष बालक का कलेक्टर अवि प्रसाद ने किया भव्य शुभारंभ
मध्य प्रदेश-कटनी। Katni आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टंर अवि प्रसाद एवं जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह के सफल मार्गदर्शन में 67 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता 14 वर्ष का आज सेन्टपॉल उ.मा.वि. झिंझरी में कलेक्टरर अवि प्रसाद के द्वारा आरंभ की घोषणा की गई ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम कलेक्टंर द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्या पर्ण कर दीप प्रज्व्लित किया गया। ततपश्चात 67वीं राज्य् स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता का ध्व्जारोहण किया गया ।
प्रबंधक कचन जोश के निर्देशन में सेंन्टजपॉल उ.मा.वि. झिंझरी एवं सेंन्टापॉल उ.मा.वि. सिविल लाईन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसे अतिथियों एवं प्रतिभागियों द्वारा खूब सराहा गया । कार्यक्रम के दौरान कलेक्टलर द्वारा 10 संभागों के खिलाडियों से मिले एवं शुभकामनाऍ दी ।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए क्रीड़ा अधिकारी अनूप डांगीवाला ने बताया कि आयुक्त लोक शिक्षण संचानलानय म.प्र. भोपाल के द्वारा कटनी जिले को 67 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता 14 वर्ष बालक के आयोजन दिनांक 25-11-2023 से दिनांक 30-11-2023 तक कराने का दायित्व सौपा गया है। यह प्रतियोगिता सायना इंटरनेशनल विद्यालय कटनी में दो खेल मैदानों एवं सेंटपॉल विद्यालय झिंझरी में आयोजित की जा रही है।
इस प्रतियोगिता में म.प्र. के ग्वालियर, रीवा, भोपाल, नर्मदापुरम, आदिवासी विकास, शहडोल, इंदौर, सागर, उज्जै्न एवं जबलपुर 10 संभागों के 160 प्रतिभागी एवं लगभग 25 आफिशियल भाग ले रहें हैं । राज्यस्तरीय 15 स्टेट आफिशियल्सर की नियुक्ति प्रतियोगिता के लिये आयुक्त लोक शिक्षण भोपाल द्वारा की गई है
स्थातनीय स्तर पर विभिन्न समितियों में लगभग 70 अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी सेवायें प्रतियोगिता संचालन में दे रहें हैं । इस प्रतियोगिता में 05 संभागों की आवास व्यवस्था सायना इंटरनेशनल विद्यालय में एवं 05 संभागों की आवास व्यवस्था सेंन्टपॉल विद्यालय में की गई है । आफिशियल्स की आवास व्य्वस्था सी.एम.राइज् विद्यालय कटनी में की गई है ।
प्रतियोगिता का कंट्रोल रूम एवं कॉमन मेस की व्य्वस्था झिंझरी स्थित खेल एवं युवा कल्या ण विभाग के इंडोर हॉल में की गई है । प्रतियोगियों के परिवहन हेतु डी.पी.एस विद्यालय कटनी, जे.पी. डी.ए.व्ही . विद्यालय कटनी एवं शिकागो के द्वारा एक-एक बस की सुविधा प्रदान की गई है। कार्यक्रम के अंत में खेल भावना की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सीमा जैन के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन एम किडों प्राचार्य शा उत्कृाष्टं मा. विद्यालय माधवनगर द्वारा किया गया ।
 
				 
					
 
					
 
						


