थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि जिले के बरही थाना क्षेत्र के करेला निवासी समीर यादव अपनी बहन शशि यादव पिता रामशरण यादव (25) को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा दिलाने जबलपुर मोटरसाइकिल से जा रहा था। उमरियापान थाना क्षेत्र के पोंड़ीखुर्द मोड़ पर सामने से आ रहे एक ट्रक के चालक ने मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी। मौके पर शशि यादव की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। उमरियापान अस्पताल में युवती का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।