प्रशासनमध्यप्रदेश

मतदाता जागरूकता का संदेश देने कटनी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से निकली बाइक रैली, कलेक्टर और एसपी ने हरी झंडी दिखाकर की बाइक रैली रवाना

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी – लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिले के मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित की जाने वाली स्वीप गतिविधियों के तहत रविवार 21अप्रैल की शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पुलिस बल की मतदाता जागरूकता रैली निकली गई। रैली को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर जिला पंचायत के सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री शिशिर गेमावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ डेहरिया, सी एस पी ख्याति मिश्रा, प्राध्यापक चित्रा प्रभात, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण पूजा द्विवेदी, सहायक संचालक महिला बाल विकास वनश्री कुर्वेती, सहित यातायात प्रभारी और अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। बाइक रैली में यातायात एवं जिला पुलिस बल शामिल रहा।

इन मार्ग से निकली बाइक वाहन रैली

जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता बाईक रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रैली प्रारंभ होकर, माधव नगर गेट-बरगवां, सागर पुलिया , भट्ठा मोहल्ला ,रंगनाथ नगर-लखेरा-वेस्ट लेंड ,ऑर्डिनेंस फैक्ट्री केलडरीज एसीसी ग्राउंड कुन्दनदास स्कूल ग्राम पंचायत चौराहा, तांगा तिराहा मेन बाजार कैम्प ,कुम्हार मोहल्ला, पीडब्लूडी कालोनी से विश्राम बाबा होते हुए कलेक्ट्रेट वापस कलेक्ट्रेट कार्यालय कटनी पहुंची।

मतदान करने की ली शपथ

बाइक रैली के कलेक्ट्रेट कार्यालय में समापन के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन एवं जिला पंचायत सीईओ और स्वीप नोडल श्री शिशिर गेमावत सहित पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वयं मतदान करने और दूसरों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने की शपथ ली।

Related Articles

Back to top button