प्रशासन

डिंडौरी जिला की शहपुरा महिला एसडीएम की हत्या पर आया बड़ा अपडेट, पति निकला कातिल पुलिस ने 24 घंटे में किया हाई प्रोफाइल हत्याकांड का खुलासा, सामने आया चौंकाने वाला सच

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मामले को लेकर बालाघाट रेंज आईजी मुकेश श्रीवास्तव और एसपी अखिल पटेल का कहना है कि पुलिस ने 24 घंटे में इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड का खुलासा किया है। मृतका निशा नापित के पति मनीष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने की कोशिश भी की थी। मनीष शर्मा न खून से सने कपड़े वॉशिंग मशीन में धोकर सुखा दिए थे। हत्या को हार्ट अटैक बताने के लिए आरोपी खुद अपनी मृत पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

क्यों की पत्नी हत्या ?

पुलिस पूछताछ के अनुसार आरोपी मनीष शर्मा ग्वालियर में रहता है। 2020 में दोनों की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों ने गायत्री मंदिर में शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच विवाद होने लगे। जानकारी के अनुसार, निशा ने अपनी सर्विस बुक और पैसों के लिए नॉमिन अपने पति की जगह अपनी बहन को बनाया था। हालांकि विवाद के बीच भी मनीष, निशा से मिलने के लिए उसके घर आता था। रविवार को भी मनीष, निशा से मिलने आया था। मनीष सर्विस बुक और नॉमिन में अपना नाम दर्ज करवाने पर अड़ा था, जिससे निशा ने इंकार किया था। इसी बात पर शुरु हुए विवाद में आरोपी ने तकिया से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी।

ऐसे पकड़ाया आरोपी

मामले की जांच के लिए पुलिस ने एक टीम बनाई। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण हर एंगल से जांच की गई। हत्या के एंगल से हत्या में मनीष शर्मा पर शक हुआ। घर पर तलाशी के दौरान पुलिस और एफएसएल टीम को चादर, तकिया और निशा के कपड़े एक वॉशिंग मशीन में मिले थे। वहीं बहन के आरोपों के बाद आरोपी पर शक और भी गहरा गया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की जिसपर आरोपी पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Related Articles

Back to top button