प्रशासनमध्यप्रदेश

मुस्कान विशेष अभियान” के तहत उमरिया पान पुलिस की बड़ी सफलता दो नाबालिग बहनों को गुजरात से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द

कलयुग की कलम से राकेश यादव

“मुस्कान विशेष अभियान” के तहत उमरिया पान पुलिस की बड़ी सफलता दो नाबालिग बहनों को गुजरात से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द

कलयुग की कलम उमरिया पान – म.प्र. शासन की मंशानुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर प्रदेश भर में 1 जनवरी 2025 से 30 नवंबर 2025 तक “मुस्कान विशेष अभियान” संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य गुमशुदा नाबालिग बालक-बालिकाओं की अधिक से अधिक सुरक्षित दस्तयाबी सुनिश्चित कर उन्हें उनके परिजनों से मिलाना है। इसी क्रम में थाना उमरिया पान पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए दो गुमशुदा नाबालिग बहनों को गुजरात के अहमदाबाद से बरामद कर सुरक्षित रूप से उनके परिजनों को सुपुर्द किया है।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शुरू हुई तलाश

थाना उमरियापान में फरियादिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी दो नाबालिग बेटियां — एक की उम्र लगभग 15 वर्ष 10 माह तथा दूसरी की 13 वर्ष — बिना बताए घर से कहीं चली गई हैं और उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना उमरियापान में अपराध क्रमांक 193/25, धारा 137(2) BNS के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने अपनी पुलिस टीम के साथ तत्परता से कार्रवाई करते हुए तकनीकी विश्लेषण, सायबर सेल की मदद और लगातार खोजबीन के माध्यम से दोनों नाबालिग बहनों का पता अहमदाबाद (गुजरात) में लगाया। टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से दोनों बालिकाओं को दस्तयाब कर सुरक्षित रूप से कटनी वापस लाया और परिजनों को सुपुर्द किया।

पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में हुई सफल कार्रवाई

यह कार्रवाई श्री अभिनय विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन, श्री डॉ. संतोष डेहरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी तथा एसडीओपी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में की गई। उनकी सतत निगरानी और दिशा-निर्देशों से यह खोज अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

टीम के इन सदस्यों की रही महत्वपूर्ण भूमिका

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी, एएसआई गया प्रसाद मंगोरे, प्रधान आरक्षक अजय तिवारी, अजय सिंह, आशीष मेहरा, आरक्षक योगेश पटेल, मनोज कुम्हरे, मोहन मुबेल, अनिल पांडेय, नीलेश पटेल, महिला आरक्षक दुर्गा शुक्ला एवं महिला आरक्षक नैना कश्यप (पुलिस लाइन कटनी) तथा सायबर सेल कटनी की टीम की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button