Blogप्रशासनमध्यप्रदेश

बड़ी खबर: एमपी के दमोह में जमीनी विवाद सुलझाने गई डायल 100 पुलिस को बनाया बंधक, ग्रामीणों ने जलाया ट्रेक्टर!

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

दमोह के मगरोन थाना क्षेत्र के सुनवाहा गांव में मंगलवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए टकराव के दौरान मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और उन पर मारपीट का आरोप लगाया। इस दौरान एक ट्रैक्टर में आगजनी की घटना भी हुई, जिसके लिए ग्रामीणों ने पुलिस पर शराब के नशे में आग लगाने का गंभीर आरोप लगाया है।

पुलिस ने बताई पूरी कहानी

पुलिस के अनुसार सुनवाहा गांव में दो पक्षों के बीच जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। एक पक्ष जमीन की जुताई के लिए ट्रैक्टर लेकर पहुंच गया, जिसके विरोध में दूसरे पक्ष ने डायल 100 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही मगरोन थाना की डायल 100 टीम मौके पर पहुंची। लेकिन स्थिति तब बिगड़ गई, जब मौके पर मौजूद ग्रामीणों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

कुछ ही देर में विवाद बढ़ गया और ट्रैक्टर में आग लग गई। इसके बाद ग्रामीणों ने डायल 100 के पुलिस आरक्षक बलराम सिंह लोधी और पायलट मनोज राजपूत के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया और उन पर एक पक्ष का समर्थन करने का आरोप लगाया।

पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

वायरल हुए एक वीडियो में ग्रामीणों ने पुलिस पर पैसे लेकर एक पक्ष का साथ देने और ट्रैक्टर में आग लगाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का दावा है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी कहासुनी भी देखी गई। जबकि मगरोन थाना प्रभारी बीएल. पटेल ने बताया कि डायल 100 टीम जमीनी विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची थी। उन्होंने पुलिस पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस की कोई गलती नहीं है।

Related Articles

Back to top button