उमरियापान पुलिस की बड़ी कार्रवाई — नशे के सौदागरों पर लगा शिकंजा वाहन चेकिंग के दौरान दो युवक गांजा सहित गिरफ्तार, 2.42 लाख का मादक पदार्थ व मोटरसाइकिल जब्त,
कलयुग की कलम से राकेश यादव

उमरियापान पुलिस की बड़ी कार्रवाई — नशे के सौदागरों पर लगा शिकंजा वाहन चेकिंग के दौरान दो युवक गांजा सहित गिरफ्तार, 2.42 लाख का मादक पदार्थ व मोटरसाइकिल जब्त,
कलयुग की कलम उमरिया पान – जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। नशे के विरुद्ध जारी इस सख्त मुहिम के तहत उमरियापान पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को गांजा सहित गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
अभियान के संचालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में उमरिया पान पुलिस टीम ने दिनांक 09 दिसंबर 2025 को ग्राम पकरिया यात्री प्रतीक्षालय के सामने वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल को रोककर पूछताछ की। तलाशी में मोटरसाइकिल हैंडल में टंगे थैले में अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। पकड़ाए आरोपियों ने अपना नाम कार्तिक उर्फ दीपक मल्लाह पिता मदन मल्लाह, उम्र 22 वर्ष निवासी—एस.एस. कॉलेज के पीछे, खितौला, जिला जबलपुर दयाराम डोहर पिता रामदीन डोहर, उम्र 24 वर्ष निवासी—ग्राम बैरहना, थाना जैतवारा, जिला सतना बताया। तलाशी में 02 किलो 280 ग्राम गांजा, एक पल्सर मोटरसाइकिल व दो मोबाइल फोन सहित कुल 2 लाख 42 हजार रुपये का मादक सामान बरामद कर धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई।
कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका इनकी रही
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी, प्रआर 757 आशीष झारिया, प्रआर 503 अजय सिंह, आर 645 योगेश पटेल, आर 745 मनोज कुम्हरे, आर 231 रोहित झारिया एवं आर 473 सतेन्द्र चौरसिया की भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
थाना प्रभारी दिनेश तिवारी की सराहना
नशे के खिलाफ सक्रिय भूमिका निभाने और समय रहते कार्रवाई कर मादक पदार्थ की बिक्री रोकने हेतु थाना प्रभारी दिनेश तिवारी व उनकी टीम के प्रयास की व्यापक प्रशंसा की जा रही है। क्षेत्र में नशा मुक्त अभियान को और मजबूत बनाने की दिशा में यह कदम पुलिस की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रमाण है।उमरियापान पुलिस की यह सफलता अपराधियों को स्पष्ट संदेश देती है कि क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून के शिकंजे से बचना अब असंभव है—अब नशे के सौदागरों की खैर नहीं।




