Blogमध्यप्रदेश

लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दमोह जिले के पटेरा जनपद पंचायत CEO 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मध्य प्रदेश में लोकायुक्त पुलिस की सख्त कार्रवाई होने के बावजूद भ्रष्टाचार के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दमोह जिले में सामने आया है। यहां लोकायुक्त पुलिस ने जनपद पंचायत के सीईओ को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रिश्वत खोर अधिकारी पर पुलिस टीम की कार्रवाई जारी है।

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक, जिले के पटेरा जनपद पंचायत सीईओ भूरा सिंह रावत के खिलाफ शिकायत मिली थी। ग्राम पंचायत कुटीर के सरपंच रामकुमार मिश्रा से गांव के निर्माण कार्यों के कमीशन के बदले भूरा सिंह ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसी को लेकर सरपंच ने सागर लोकायुक्त पुलिस के पास मामले की शिकायत की थी।

पुलिस का एक्शन

शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने पंचायत सीईओ पर नजर रखते हुए मंगलवार को भूरा सिंह रावत को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी पंचायत सीईओ पर रिश्वतखोरी के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button