कटनी में अवैध शराब पर कड़ा शिकंजा कलेक्टर श्री तिवारी के निर्देश पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
कलयुग की कलम से राकेश यादव

कटनी में अवैध शराब पर कड़ा शिकंजा कलेक्टर श्री तिवारी के निर्देश पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
कलयुग की कलम कटनी – जिले में अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं परिवहन पर रोक लगाने कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के सख्त निर्देश पर आबकारी विभाग ने बुधवार को व्यापक अभियान चलाते हुए स्लीमनाबाद वृत के ग्राम तेवरी, टिकरिया, बिछुआ, देवरी सानी, पडरभटा, धरवारा, कारीपाथर और बंधी में एक साथ दबिश दी।
जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम ने बताया कि कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई, जिसमें—98 पाव देशी मसाला मदिरा 89 पाव देशी प्लेन मदिरा 33 पाव गोवा व्हिस्की (विदेशी मदिरा) शामिल है।जब्त मदिरा की कुल कीमत ₹21,518 आँकी गई है। कार्रवाई के आधार पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत 11 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
संपूर्ण अभियान आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी मंशा राम उइके के मार्गदर्शन में संचालित किया गया। कार्रवाई में वृत प्रभारी उपनिरीक्षक अतुल कुटार, आबकारी आरक्षक राजेश गौटिया तथा सैनिक प्रभुलाल सेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।जिले में अवैध शराब पर रोक लगाने की दिशा में यह कार्रवाई प्रभावी कदम मानी जा रही है।




