मध्यप्रदेश

एमपी के मुरैना में गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा, तेज हवा से हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर लोगों के ऊपर गिरा, दो लोगों की मौत, 5 गंभीर घायल

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

तेज हवा में टूटा तार

जानकारी के मुताबिक घटना स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के संगम पैलेस के पास कासीपुरा की है। यहां गृह प्रवेश का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम चल ही रहा था कि तभी तेज हवा चली और कार्यक्रम स्थल के ऊपर से निकला हाईटेंशन लाइन का तार हवा से टूटकर गिर गया। तार में करंट दौड़ रहा था और जैसे ही तार टूटकर गिरा नीचे मौजूद 7 लोग उसकी चपेट में आ गए। करंट लगने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

कार्यक्रम स्थल पर मची चीख पुकार

जैसे ही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर लोगों के ऊपर गिरा तो कार्यक्रम स्थल पर चीख पुकार मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां वहां भागने लगे। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद गृह प्रवेश की खुशियां मातम में बदल गई हैं।

Related Articles

Back to top button