प्रशासनमध्यप्रदेश

उमरिया पान के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे साइकिल वितरण का आयोजन हुआ शिक्षक सहित जनप्रतिनिधि रहे मौजूद 88 छात्राओं को विधायक ने बांटी साईकिलें,छात्राओं के खिले चेहरे एक छात्रा की समग्र आईडी में त्रुटि होने के कारण उसे साइकिल नहीं मिल पाती जिसे विधायक जी ने नगद राशि देकर निराश बच्ची के चेहरे में मुस्कान ला दी 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

उमरिया पान के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे साइकिल वितरण का आयोजन हुआ शिक्षक सहित जनप्रतिनिधि रहे मौजूद 88 छात्राओं को विधायक ने बांटी साईकिलें,छात्राओं के खिले चेहरे एक छात्रा की समग्र आईडी में त्रुटि होने के कारण उसे साइकिल नहीं मिल पाती जिसे विधायक जी ने नगद राशि देकर निराश बच्ची के चेहरे में मुस्कान ला दी 

कलयुग की कलम उमरिया पान-मध्यप्रदेश शासन की निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत उमरियापान के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह,जनपद अध्यक्ष सुनीता दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली 88 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया।

साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे।छात्राओं ने कहा कि स्कूल आने जाने में कई तरह की परेशानी होती थी, लेकिन अब साइकिल से आने जाने में परेशानी नहीं होगी। इस मौके पर सरपंच अटल ब्यौहार,राजेश चौरसिया, राजेश ब्यौहार, जितेन्द्र अरोरा, प्रदीप चौरसिया,बीईओ संयुक्ता उइके,शैलेन्द्र पौराणिक,वैभव चौरसिया,योगेंद्र सिंह, बलराम गर्ग,अंकित झारिया सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।

साईकिल खरीदने विधायक ने छात्रा को दी नगद राशि:- उमरियापान कन्या स्कूल में कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली छात्रा शालिनी बर्मन को निःशुल्क साईकिल वितरण योजना की पात्रता हैं। समग्र आईडी में त्रुटि होने के कारण तत्काल साईकिल नहीं मिल पाती। साईकिल पाने छात्रा को परेशान होना पड़ता। विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह को इससे अवगत कराया गया तो विधायक ने छात्रा को साईकिल के लिए तत्काल 45सौ रूपये की नगद राशि दिया।साईकिल के लिए रुपये मिलते ही निराश छात्रा खुशी से झूम उठी 

Related Articles

Back to top button