मध्यप्रदेश
चुनाव से पहले कटनी पुलिस ने पकड़ी 76 लाख की 15 हजार साड़ियां, मचा हड़कंप
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट
एसपी कटनी अभिजीत रंजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग के लिए टिकरवारा में चेक पोस्ट लगाया गया है। गुरुवार को जांच के दौरान ट्रक नम्बर जीजे 16 एवी 9425 को रोककर पड़ताल की गई तो साड़ियां लोड मिलीं। ट्रक चालक ने बताया कि यह साड़ियां वह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मऊ से लेकर नागपुर जा रहा है। उसने जो बिल दिखाए वह अलग-अलग व्यक्तियों के नाम से तैयार किए गए थे।
अलग-अलग व्यक्तियों के नाम बिल
पुलिस ने ट्रक को अभिरक्षा में लेकर कुठिला थाने में खड़ा करवाया गया है। बिल के अनुसार ट्रक में 15 हजार साड़ियां लोड हैं, जिनकी कीमत 76.82 लाख रुपए बताई गई है। एसपी ने बताया कि आचार संहिता लगी होने व ट्रक में बड़ी तादात में साड़ियां भरी होने के चलते धारा 102 सीआरपीसी के तहत जब्त कर डीइसी समिति को भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि साड़ियों के बिल अलग-अलग व्यक्तियों के नाम पर हैं, जो अलग-अलग शहरों के हैं।
➡️ आदर्श आचरण संहिता के परिपालन में थाना कुठला पुलिस ने चैकिंग के दौरान टिकरवारा चेकपोस्ट पर साडियो से भरा ट्रक पकड़ा
🔶महू से नागपुर लेकर जाई जा रही थी लगभग 77 लाख रुपए की साड़ियां,साड़ियां सहित ट्रक जब्त#katnipolice#Elections2024#GeneralElections2024#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/SKM8aULXOy
— SP KATNI (@sp_katni) March 29, 2024




