गुना जिले में गहरे बोरवेल में गिरे 10 साल के सुमित मीणा को बचाने की जंग जारी है। प्रशासनिक टीम के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है और लगातार बोरवेल में ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। 13 घंटे से अधिक समय बीत चुका है। ऐसे में एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, SDERF और NDRF की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है। 5 जेसीबी और 2 पोकलेन मशीने खुदाई कार्य में जुटी हैं।