मध्यप्रदेश

शहीद के अंतिम दर्शन को उमड़ा जन सैलाब, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शहीद प्रदीप पटेल को दी गई अंतिम विदाई

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- भारतीय सेना के जवान शहीद प्रदीप पटेल की अंतिम विदाई पर समूचा विजयराघवगढ़ शोकाकुल है। पार्थिव देह पहुंचाने के बाद हजारों लोगों ने शहीद के वाहन के साथ चलते हुए उन्हें अपने घर तक पहुंचाय। जहां पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह, मंत्री लखन पटेल, विधायक संजय सतेन्द्र पाठक, प्रणय प्रभात पाण्डे, धीरेंद्र बहादुर सिंह, जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, जिला सीईओ श्री शिशिर गेमावत, पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत सिंह सहित अधिकारी शामिल थे। इसके बाद सेना के बैंड नें शोक धुन बजाई तथा जवानों ने गॉड ऑफ ऑनर दिया।

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया जहां पर उनके भांजे ने शाहिद प्रदीप को मुखाग्नि दी। शहीद प्रदीप पटेल को श्रंद्धांजलि देने विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हजारों नागरिक अंतिम संस्कार स्थल पर मौजूद थे। लोग अपने बेटे को नम आंखों से बिदाई देने पहुंचे हैं। सुबह खजुराहो में शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर पहुंचा जहां मुख्यमंत्री डां. मोहन यादव ने दिवंगत को श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Back to top button