मध्यप्रदेश

शहडोल में रेत मफिया का दुस्साहस, अवैध खनन रोकने गए एएसआई को ट्रैक्टर से कुचल कर उतारा मौत के घाट

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

शहडोल- मध्य प्रदेश के शहडोल से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जिससे साबित होता है कि मध्य प्रदेश में खनन माफियाओं के बीच पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। यहां बेखौफ खनन माफिया ब्यौहारी थाना क्षेत्र में कर रहे अवैध रेत खनन को रोकने गए पुलिस को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस टीम कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से अवैध रेत का ट्रैक्टर लेकर आ रहे ट्रेक्टर को रोका, तो ट्रेक्टर चालक गाड़ी से कूद कर भाग गया और ट्रैक्टर ASI पर चढ़ा दिया। ट्रेक्टर की चपेट में आने से ASI महेंद्र बागरी की मौत हो गई।

आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन बेलगाम होते रेत माफिया प्रदेश की कानून व्यवस्था को सवालों के घेरे में खड़ा करता है। कुछ महीनों पहले ही अवैध रेत के उत्खनन की कार्यवाही करने गए पटवारी को रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर, उनकी हत्या कर दी थी।

लगभग 5 माह पहले भी शहडोल में ऐसा ही मामला सामने आया था। जब रेत खनन माफिया ने पटवारी को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था। ब्योहारी तहसील के खड्डा में पदस्थ पटवारी प्रसन्न सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। प्रसन्न सिंह रिटायर्ड फौजी थे, जिन्होंने रिटायर्डमेंट के बाद पटवारी की नौकरी जॉइन की थी।

Related Articles

Back to top button