प्रशासनमध्यप्रदेश

अबोध बालक की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी को विजयराघवगढ़ पुलिस ने 48 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी- विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम परसवारा निवासी 4 वर्षीय बालक के अचानक लापता हो जाने के बाद दूसरे दिन उसकी सड़क किनारे लाश मिलने के मामले में पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि बच्चे की मां से मामूली बातों को लेकर चल रहे विवाद के कारण गांव के ही एक किराना व्यापारी ने बालक को मौत की घाट उतारने के बाद उसके शव को पन्नी में पैक करके सड़क किनारे फेंक दिया था। 11 अप्रैल की सुबह ग्राम परसवारा खेरहरी निवासी नरेश बर्मन के 4 वर्षीय पुत्र अंशु बर्मन की लाश प्लास्टिक की पन्नी में बंद कैमोर थाना क्षेत्र के ग्राम हरैया गाजर मुख्य मार्ग पर मिली थी। जिस पर जांच में यह बात सामने आई की मृतक अंशु 10 अप्रैल की शाम 4 बजे गांव के ही किराना व्यापारी ओमप्रकाश की दुकान में माजा लेने गया था। जिसके बाद वह लापता हो गया।

पुलिस ने बताया कि अंशु जब ओमप्रकाश की दुकान में माजा लेने गया तो दुकानदार ने अंशु को किराना दुकान के अंदर बुलाया। दुकान के अंदर पहले उसने अंशु को हाथ और मुक्के से मारा उसके बाद अपने गले में डाले गमछे से अंशु के गले में लपेटकर गला घोट दिया। जब अंशु जमीन पर गिर गया तो वहीं पर रखे साइकिल में हवा भरने वाले पंप के हैंडल से अंशु के सिर और माथे में तीन-चार वार किया। जिसके बाद अंशु की मौत हो गई। दुकानदार ने दुकान में रखे पारले जी बिस्कुट की बड़ी पन्नी में अंशु को भरकर गठान लगा दिया और शाम को दुकान बंद करने के बाद अंशु के शव को दो-तीन बोरी के अंदर पन्नी सहित पैक करके अपने घर हरैया जाते समय रास्ते में फेंक दिया। मासूम अंशु की हत्या के आरोप में पुलिस ने ग्राम हरैया निवासी 40 वर्षीय ओम प्रकाश उर्फ राजा गौतम पिता जीवनलाल गौतम को हिरासत में ले लिया है।

 

Related Articles

Back to top button