मध्यप्रदेश

स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाए जा रहे कायाकल्प अभियान के तहत आरोग्य मंदिर रमखिरिया में संपन्न

कलयुग की कलम से राकेश यादव

स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाए जा रहे कायाकल्प अभियान के तहत आरोग्य मंदिर रमखिरिया में संपन्न

कलयुग की कलम सिहोरा-आयुष्मान आरोग्य मंदिर रमखिरिया में स्वास्थ संस्थायों मैं बेहतर साफ़ सफाई और संक्रमण नियंत्रण व्यवस्था स्थापित करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाए जा रहे कायाकल्प अभियान का निरीक्षण संपन्न हुआ

यह निरीक्षण जिला स्तरीय निरीक्षण अधिकारी डीजीओ डॉ मोहंती,सीबीएमओ डॉ अर्शिया ख़ान,के साथ डॉ मारुति राज के द्वारा किया गया इस कायाकल्प अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ संस्था रमखिरिया ब्लॉक सिहोरा जिला जबलपुर में निरीक्षण अधिकारियों द्वारा अस्पताल के चप्पे चप्पे का निरीक्षण किया और विभिन्न मापदंडों के आधार पर मार्किंग की।

मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ संस्था मैं साफ़ सफ़ाई के साथ साथ टीकाकरण रूम,ओपीडी,फार्मेसी,बायोमेडिकल वेस्ट,वाटर हार्वेस्टिंग,योगा परिसर,हर्बल गार्डन एवं अस्पताल की स्वास्थ सेवाओ से जुड़े सभी दस्तावेजों आदि का निरीक्षण किया।इस कायाकल्प निरीक्षण मैं रमखिरिया आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ संस्था मैं पदस्थ सीएचओ क्षणिका जैन के साथ एएनएम रेखा कोल,आशा सहयोगी किरण सोनी,आशाकार्यकर्ता सरस्वती,राजकुमारी,देवकी रजक, देवकी लोधी,सपना,संतों उपस्थित रही। कायाकल्प निरीक्षण को संपन्न कराने मैं विशेष सहयोग सीएचओ रुक़सार बेगम,सीएचओ विशाखा सैनी,सीएचओ सीलू बेन का रहा।

Related Articles

Back to top button