प्रशासनमध्यप्रदेश

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री नयन सिंह, के निर्देशन में ग्राम पंचायत बम्हनी में विश्व स्वास्थ्य दिवस बाल सभा आयोजित कर महिलाओं और बच्चों को पोषण शिक्षा स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई।

कलयुग की कलम से राकेश यादव

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री नयन सिंह, के निर्देशन में ग्राम पंचायत बम्हनी में विश्व स्वास्थ्य दिवस बाल सभा आयोजित कर महिलाओं और बच्चों को पोषण शिक्षा स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई।

कलयुग की कलम उमरिया पान -बाल अनुकूल पंचायत निर्मित करने हेतु सोमवार 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस की विशेष थीम स्वस्थ शुरूआत, आशाजनक भविष्य जिसके माध्यम से जिले की सभी 407 ग्राम पंचायतों एवं 1713 आंगनवाड़ी केन्द्रों में बाल सभा का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के तारतम्य में जिला नोडल अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास श्री नयन सिंह, के निर्देशन में सोमवार को जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत बम्हनी में अंजना पटेल पर्यवेक्षक, बबीता गोस्वामी, अर्चना चौबे, सहायक सचिव प्रमिला बाजपेई, प्रियंका सोनी, आंगनवाड़ी अधिकारियों ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बालसभा का आयोजन कर बच्चों को पोषण आहार खान-पान से संबंधित जानकारियां दी गई ।साथ ही बच्चों के मानसिक स्वास्थ्यसंतुलन अच्छा रखने हेतु शपथ दिलाई गई। पौष्टिक खाना, जंकफ्रूट, नही खाने एवं प्रतिदिन व्यायाम और पौष्टिक संतुलित आहार एवं आयरन की गोली का सेवन करने की शपथ दिलाई गई।

बाल सभा के उद्देश्य बाल सभा यह एक बच्चों के लिए शुरू की गई पहल है जिसका उद्देश्य 4 से 14 वर्ष की उम्र के बच्चों में मूल्यों को संचारित करना, उनमे अच्छे आचरण को प्रेरित करना और अनुशासन को बढ़ावा देना है। बाल सभा में बच्चों को निबंध भाषण प्रश्नोत्तरी नृत्य संगीत से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की जाएगी भारतीय इतिहास शिक्षा संस्कार नैतिक एवं मूल शिक्षा एवं महान विभूतियां ग्रंथ पर्व संस्कृत साहित्य तथा भारत की स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

समय-समय पर बालसभा का आयोजन करके बच्चों को तरह तरह की गतिविधियों से अवगत कराने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर स्वास्थ्य को लेकर खान-पान कैसा रखना चाहिए बाल सभा विद्यार्थियों की शारीरिक नैतिक चरित्र विकास के लिए उपयोगी है। इस अवसर पर शकुंतला काछी, सुशीला काछी, निर्मला दाहिया, सरोज, प्रियंका सोनी, सुशील कोरी, सदा बाई, छोटी बाई, कमलेश, चंदाबाई, फुल्जो बाई, संगीता, रवीना, ललिता, रुचि, आज्ञ्या, पुष्पराज, लव कुश, सहित अन्य बच्चों एवं महिलाओं की उपस्थिति रही

Related Articles

Back to top button