अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद विमान मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया। एयरपोर्ट से मेघानीनगर की दूरी 15 किलोमीटर है। अधिकारियों ने दुर्घटना के कारण की पुष्टि नहीं की है। रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के लिए BSF और NDRF को भी घटनास्थल पर भेजा गया है। क्रैश प्लेन बोइंग का 787 ड्रीमलाइनर बताया जा रहा है, जो 11 साल पुराना था। सूचना सामने आ रही है कि इस प्लेन में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी सवार थे। वह लंदन में रहने वाली अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे। हालांकि, अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हदासे को लेकर बयान जारी किया है। अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। साथ ही, अगले आदेश तक विमानों की आवाजाही रोक दी गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लोगों से कहा कि अगली सूचना का इंतजार करें।