मध्यप्रदेशराजनीति

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल, देखें वीडियो

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

सीएम मोहन यादव ने दिलाई सदस्यता

अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह अब भाजपा के हो गए हैं। भोपाल में सीएम हाउस में कमलेश शाह ने सीएम मोहन यादव के सामने भाजपा की सदस्यता ली है। कमलेश शाह शुक्रवार को सीएम हाउस पहुंचे थे और उन्होंने वहां भाजपा की सदस्यता ले ली। इस दौरान सीएम मोहन यादव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे। कमलेश शाह का भाजपा में शामिल होना कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका माना जा रहा है। विधायक कमलेश शाह ने आज सुबह ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस हटा दिया था और उनके भोपाल में सीएम हाउस पहुंचने की खबरें सामने आ गई थीं। जिससे ये अंदेशा लगा लिया गया था कि किसी भी वक्त कांग्रेस का हाथ छोड़कर विधायक कमलेश शाह भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
amarwada_mla_kamlesh_shah_join_bjp.jpg

तीन बार से लगातार हैं विधायक

अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह लगातार तीन बार से विधायक हैं। उनकी पत्नी माधवी शाह नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुकीं हैं। कमलेश पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी माने जाते हैं। विधायक कमलेश शाह हर्रई राजघराने से ताल्लुक रखते हैं। अमरवाड़ा सीट आदिवासी बाहुल्य सीट है। अमरवाड़ा सीट से कमलेश शाह ने साल 2023 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की मोनिका मनमोहन को 25 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी थी। कमलेश को 1,09,765 वोट मिले थे जबकि बीजेपी को 84,679 वोट हासिल हुए थे।

Related Articles

Back to top button