मध्यप्रदेशराजनीति
		
	
	
कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल, देखें वीडियो
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक श्री कमलेश शाह, हरई नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती माधवी शाह एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती केसर नेताम ने आज भोपाल में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में जारी विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों से… pic.twitter.com/FJJQ0dufAS
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) March 29, 2024
सीएम मोहन यादव ने दिलाई सदस्यता
अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह अब भाजपा के हो गए हैं। भोपाल में सीएम हाउस में कमलेश शाह ने सीएम मोहन यादव के सामने भाजपा की सदस्यता ली है। कमलेश शाह शुक्रवार को सीएम हाउस पहुंचे थे और उन्होंने वहां भाजपा की सदस्यता ले ली। इस दौरान सीएम मोहन यादव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे। कमलेश शाह का भाजपा में शामिल होना कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका माना जा रहा है। विधायक कमलेश शाह ने आज सुबह ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस हटा दिया था और उनके भोपाल में सीएम हाउस पहुंचने की खबरें सामने आ गई थीं। जिससे ये अंदेशा लगा लिया गया था कि किसी भी वक्त कांग्रेस का हाथ छोड़कर विधायक कमलेश शाह भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
 
 
				 
					
 
					
 
						


