मुंबई में सफल उपचार के बाद नन्ही बच्ची की सुरक्षित घर वापसी विधायक संतोष बरकड़े के प्रयासों से 20 दिनों में जीवन को नई राह, क्षेत्र में हर्ष की लहर
कलयुग की कलम से राकेश यादव

मुंबई में सफल उपचार के बाद नन्ही बच्ची की सुरक्षित घर वापसी विधायक संतोष बरकड़े के प्रयासों से 20 दिनों में जीवन को नई राह, क्षेत्र में हर्ष की लहर
कलयुग की कलम सिहोरा – विधानसभा सिहोरा क्षेत्र के ग्राम नुंजी में खुशी का माहौल उस समय देखने को मिला, जब दाहिया परिवार की नन्ही बच्ची हृदय उपचार के बाद पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने गाँव लौटी। हृदय में छेद की गंभीर बीमारी से जूझ रही इस बालिका को तत्काल विशेषज्ञ उपचार की आवश्यकता थी। ऐसे कठिन समय में सिहोरा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक संतोष बरकड़े द्वारा किए गए तेज और मानवीय प्रयासों ने बच्ची को जीवन का नया अवसर दिया।
इस उपचार को सांसद-सरकार की जनहितैषी योजनाओं और राज्य सरकार की स्वास्थ्य सुरक्षा पहल के अंतर्गत पूरी तरह निःशुल्क कराया गया। विधायक बरकड़े ने जानकारी मिलते ही चिकित्सकीय प्रक्रिया की संपूर्ण जिम्मेदारी स्वयं ली और परिवार को आश्वस्त किया कि उपचार में किसी भी प्रकार की आर्थिक बाधा नहीं आने दी जाएगी। इसके बाद प्रशासनिक एवं चिकित्सकीय स्तर पर तुरंत कार्रवाई की गई और बच्ची को मुंबई के उन्नत हृदय रोग अस्पताल भेजा गया, जहाँ विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने बीस दिनों तक लगातार उपचार कर उसे नई जिंदगी दी।
ग्राम नुंजी में स्वागत का भावुक दृश्य
बच्ची के स्वस्थ होकर लौटने पर रविवार को ग्राम नुंजी का माहौल भावुक और हर्षभरा रहा। गाँव के लोगों ने बच्ची की वापसी को किसी उत्सव की तरह मनाया। इसी अवसर पर विधायक संतोष बरकड़े स्वयं ग्राम नुंजी पहुँचे। उन्होंने घर पहुँचकर बच्ची,व माता-पिता को को फूलमाला पहनाई, वर्षा-संरक्षण का प्रतीक श्रीफल और साल भेंट किया तथा परिवार से मिलकर उनके साहस की सराहना की।
विधायक बरकड़े ने ग्रामीणों से कहा कि“पैसे के अभाव में किसी भी गरीब परिवार को उपचार से वंचित नहीं होना पड़े, यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है। बच्ची की सुरक्षित वापसी हम सबके लिए प्रेरणा है।”उन्होंने परिजनों का मनोबल बढ़ाते हुए बच्ची के दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
मोहन सरकार की संवेदनशीलता का उदाहरण
इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि मध्यप्रदेश की सरकार जनकल्याण और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए कितनी प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार गरीब और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता दे रही है। विशेषकर गंभीर और महंगे उपचारों को सरकारी योजनाओं के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध कराना राज्य की मानवता आधारित नीति को मजबूत करता है।
ग्राम नुंजी के नागरिकों ने भी सरकार और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि समय पर सहायता नहीं मिलती, तो बच्ची के जीवन को खतरा हो सकता था। यह मामला एक ऐसी संवेदनशीलता को दर्शाता है, जिसमें नेताओं और प्रशासन ने मिलकर समय रहते सही निर्णय लेकर एक परिवार को बड़ी पीड़ा से बचा लिया।
विधायक बरकड़े की सक्रियता बनी सहारा
विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर सड़क, शिक्षा और जनसमस्याओं तक विधायक बरकड़े लगातार सक्रिय रहते हैं। इस घटना में भी उन्होंने व्यक्तिगत स्तर पर रुचि लेकर हर चरण की जानकारी ली और परिवार से निरंतर संपर्क में रहे।
परिजनों ने बताया कि मुंबई पहुँचने से लेकर ऑपरेशन और अस्पताल में ठहरने तक की संपूर्ण प्रक्रिया में विधायक का मार्गदर्शन और सहयोग उनकी सबसे बड़ी ताकत रहा।ग्रामवासियों ने कहा कि“यदि हमारे विधायक समय पर आगे नहीं आते, तो इतनी बड़ी समस्या का समाधान संभव नहीं था। यह हमारे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है।”
कार्यक्रम में कई गणमान्यजन रहे उपस्थित
बच्ची की वापसी पर आयोजित इस स्वागत कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। इनमें प्रमुख रूप से—जिला महामंत्री राजेश दाहिया, मंडल अध्यक्ष पवन गुप्ता, वरिष्ठ नेता संजय पाठक, ग्राम सरपंच श्रीमति मालती अनूप पटेल, इंद्रा अमित पटेल, रणवीर सिंह मालगुजार, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र पटेल, अजय कक्का, मदन पटेल, सुजीत कोरी, अनिल दाहिया, गौरीशंकर दुबे, काशी राम विश्वकर्मा, जय राम पटेल तथा आशीष बर्मन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।सभी उपस्थित जनों ने विधायक बरकड़े के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक परिवार नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए राहत और आशा का संदेश है।



