प्रशासन

कटनी जिले के बाद फिर एक जिले में सरकारी स्कूल की शिक्षिका के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

आंख्या का यो काजल… पर टीचर ने लगाए ठुमके, सिंगरौली जिले का मामला सिंगरौली- सिगंरौली जिले की महिला शिक्षक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो में महिला शिक्षक एक सरकारी स्कूल में डांस कर रही है। महिला शिक्षक हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गाने पर जमकर ठुमके लगा रही थी । इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला सिंगरौली जिले के बड़ोखर गांव के सरकारी स्कूल का है । स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा सपना चौधरी का गानों पर डांस किया गया था। ऐसे में महिला शिक्षक भी खुद के कदम थिरकाने से रोक नहीं पाई और तेरी आँख्या का यो काजल….. गाने पर जमकर डांस किया ।

देखें वीडियो-

वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है। वायरल वीडियो 26 जनवरी का बताया जा रहा है। हालांकि शिक्षा विभाग की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है । पहले भी कटनी जिले से डांस के कई ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button