प्रशासनमध्यप्रदेश

आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को आमंत्रित करने अभिनव नवाचार फल-फूल, पशुओं और पक्षियों की चित्रकारी युक्त आमंत्रण भेजे जा रहे घर-घर

कलयुग की कलम से राकेश यादव

आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को आमंत्रित करने अभिनव नवाचार फल-फूल, पशुओं और पक्षियों की चित्रकारी युक्त आमंत्रण भेजे जा रहे घर-घर

कलयुग की कलम कटनी-महिला एवं बाल विकास परियोजना बहोरीबंद द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को आमंत्रित करने अभिनव नवाचार किया गया है। इसके तहत विकासखण्ड बहोरीबंद के सभी 235आंगनवाडी केंद्रों में शाला पूर्व शिक्षा हेतु बच्चों को सोमवार 16 जून से नियमित आंगनवाड़ी केंद्र आने हेतु हल्दी चावल और आमंत्रण पत्र देकर बुलाया जा रहा है

परियोजना अधिकारी श्री सतीश कुमार पटेल ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र आने के लिए घर -घर भेजे जा रहे आमंत्रण पत्र पर बच्चों के पसंदीदा फूल , पक्षी, जानवर और फलों के चित्र चिपकाकर आमंत्रण पत्र को आकर्षक और मनोहारी स्वरूप में डिजाइन किया गया है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 1 जून से 15 जून तक राज्य शासन द्वारा आंगनवाड़ी में बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया था और अब सोमवार 16 जून से बच्चे पुनः आंगनवाड़ी केंद्र में पहुंचेंगे जहां आंगनवाड़ी केंद्र एक बार फिर बच्चों की चहल-पहल से गुलजार हो जायेंगे।

Related Articles

Back to top button