Blogमध्यप्रदेश

जबलपुर जिले में लार्डगंज थाना क्षेत्र में IPL क्रिकेट का सट्टा खेलते 3 सटोरिये गिरफ्तार, 3 मोबाईल सहित नगद 1750 रूपये जप्त

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

जबलपुर- पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया है। इसी आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव के मार्ग दर्शन में थाना लार्डगंज की टीम ने क्रिकेट का सट्टा खेलने वाले 3 सटोरियों को रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी लार्डगंज श्री हरिकिशन आटनेरे ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर सूचना मिली कि तीन लडके गेमिंग हब रानीताल में मोबाइल में आईपीएल क्रिकेट टीम में हारजीत पर रूपयों का दाव लगाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं सूचना पर मुख्बिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई गेमिंग हब रानीताल में मुखबिर के बताये हुलिये के तीन लडके मोबाइल देखते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम क्रमशः वेदांश उर्फ बटुक अवस्थी उम्र 18 वर्ष निवासी बड़ा फुहारा निवाड़गंज गल्ला मंडी, नारायण पटैल उम्र 18 वर्ष निवासी हनुमान जैन मंदिर के पास राधाकृष्ण मंदिर के सामने हनुमानताल, मोहित सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी सिंघई कालोनी दीक्षितपुरा कोतवाली बताये जो आईपीएल क्रिकेट मैच मुम्बई वर्सेस हैदराबाद मैच की हारजीत पर पैसों का दाव लगा रहे थे जिनके मोबाइल मेंwinx66 जिसकी यूजर आईडी BATUKSAI एवंWWW.LASER247.COM जिसकी यूजर आईडी LA334naryan077 एवं WWW.ALLPANELEXCH.COM यूजर आईडी Rohitsai0 मिली है। आरोपियों के कब्जे से रेडमी नोट, एप्पल कम्पनी ,ओप्पो कम्पनी के कुल 3 मोबाइल एवं नगदी 1 हजार 750 रूपये जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- सटोरियों को पकड़ने में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक अनिल कुमार, प्रधान आरक्षक अंदेश त्रिपाठी, असगर खान, आरक्षक सचिन जैन, सिद्धार्थ दुबे की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button