पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा आदेश के परिपालन में ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर के मार्ग दर्शन में थाना बेलखेड़ा की टीम द्वारा 1 आरोपी को 2050 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी बेलखेड़ा श्रीमति गाजीवती पुसाम ने बताया कि रात्रि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुसली में जगदेव लोधी अपने मकान की परछी में देशी शराब बेचने के लिये रखा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ग्राम कुसली मेंजगदेव सिंह लोधी अपने घर के पास दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूरा नाम पता पूछने पर जगदेव सिंह लोधी उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम कुसली बताया, जो अपनी घर की परछी में खाकी रंग के 41 कार्टून में 2050 पाव देशी शराब कीमती लगभग 1 लाख 63 हजार रूपये केरखे मिला उक्त शराब के संबंध में पूछने पर शराब दुकान की कलारियों से खरीद कर बेचने के लिये इकट्ठा करना बताया। आरोपी जगदेव सिंह लोधी के कब्जे से 2050 पाव देशी शराब जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका आरोपी को अवैध देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक सोबरन सिंह, आरक्षक जाहर, मोहित की सराहनीय भूमिका रही।