Blogमध्यप्रदेश

जबलपुर जिले के गोरखपुर थाना क्षेत्र में बिना नंबर की कार में पिस्टल के साथ कारतूस लिए घूम रहा आरोपी गिरफ्तार

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

जबलपुर- थाना प्रभारी गोरखपुर श्री नितिन कमल ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि हाथीताल से होते हुये एमजीएम स्कूल तरफ एक सफेद रंग की टोयटा कोरोला एल्टिस बिना नम्बर की कार जिसमें आगे नम्बर प्लेट में अंग्रेजी में कोरोला एल्टिस लिखा है कार में देशी पिस्टल रखे हुये है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई एमजीएम स्कूल के पास मुखबिर के बतायी हुयी कार हाथीताल तरफ से आते दिखी जिसे घेराबंदी कर रोका गया कार चालक ने पूछताछ पर अपना नाम विवेक चक्रवर्ती उर्फ छोटू उम्र 30 वर्ष निवासी एचआईजी 12 यूनियन बैंक पास धनवंतरीनगर थाना संजीवनी नगर बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर आगे वाली डिग्गी में एक पिस्टल रखी मिली जिसकी मैगजीन मे एक कारतूस लोड होना पाया गया आरोपी विवेक चक्रवर्ती उर्फ छोटू के कब्जे से 1 पिस्टल, 1 कारतूस, 1 आईफोन एवं बिना नम्बर की टोयोटा कार जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त पिस्टल कारतूस कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।

आरोपी को अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह, आरक्षक मोहित उपाध्याय, अनूप सिंह, रत्नेश राय, सुजीत मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button