प्रशासनमध्यप्रदेश

शासन के निर्देशानुसार हल्का पटवारी ग्राम पंचायतों में पहुंचकर लगा रहे फार्मर आई.डी. बनाने के शिविर ग्राम पंचायत बम्हनी में शिविर के माध्यम से 29 किसानो की बनी फार्मर आई.डी.

कलयुग की कलम से राकेश यादव

शासन के निर्देशानुसार हल्का पटवारी ग्राम पंचायतों में पहुंचकर लगा रहे फार्मर आई.डी. बनाने के शिविर ग्राम पंचायत बम्हनी में शिविर के माध्यम से 29 किसानो की बनी फार्मर आई.डी.

 

कलयुग की कलम उमरिया पान-कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन पर राजस्व अधिकारी प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पहुंचकर किसानों की फार्मर आई.डी. बना रहे हैं इसी कड़ी में ग्राम पंचायत बम्हनी मैं गुरुवार को हल्का पटवारी अनिल गौटिया अशोक तिवारी कंप्यूटर ऑपरेटर कोटवार सहित उपस्थित होकर शिविर लगाकर किसानों की फार्मर आई.डी. बनाई गई। जिसमें ग्राम के 29 किसानों ने पहुंचकर फार्मर आई.डी. बनवाई।

     फार्मर आईडी के लाभ 

शासन द्वारा समस्त किसानों की फार्मर आईडी बनवाने का मुख्य उद्देश्य यह है। कि शासन की प्रत्येक योजनाओं का लाभ जैसे किसान सम्मन निधि योजना इसके अलावा कृषि ऋण योजना मुख्यमंत्री किसान स्वास्थ्य कार्ड कृषि मृदा मशीनरी करण योजना जैसे राज्य सरकार की और भी विभिन्न योजनाओं के लिए फार्मर आईडी कार्ड होना बहुत जरूरी है।

इसके पहले भी हल्का पटवारी अनिल गौटिया द्वारा किसानो के घर-घर जाकर फॉरमर आईडी बनाने का कार्य किया जा रहा था। एवं ग्राम के सभी कृषकों से अपील भी की है। समय रहते हुए अपनी आईडी बनवाए। तथा लंबित ई केवाईसी भी कराए ताकि शासन द्वारा दी जाने वाली समस्त योजनाओं का लाभ किसानों को मिलता रहे। जिन भी किसानों की फार्मर आईडी अभी तक नहीं बनी है। तो उन्हें सम्मान निधि जैसे और भी अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा।

Related Articles

Back to top button