Blog

कटनी कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र सिंघनपुरी का किया आकस्मिक निरीक्षण, केन्द्र में व्यवस्थाओं की कमी पर जमकर लगाई फटकार, व्यवस्था पूर्ण करने के दिए निर्देश

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद ने मंगलवार को भ्रमण के दौरान खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में उपार्जन की तैयारियों हेतु माँ नर्मदा वेअर हाउस गाताखेड़ा, में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति हीरापुर कौडि़या द्वारा संचालित उपार्जन केन्द्र हीरापुर कौडि़या एवं सतगुरु वेयर हाउस केवलारी में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति नन्हवारा सेझा द्वारा संचालित उपार्जन केन्द्र सिंघनपुरी का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपार्जन केन्द्र हीरापुर कौडि़या में उपार्जन कार्य हेतु उपयुक्त व्यवस्था नहीं पाये जाने पर सहकारिता निरीक्षक श्री जैन और मध्यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के कार्याे के प्रति कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा नाराजगी व्यक्त जताई गई। उन्होंने उपार्जन केन्द्र में तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने की चेतावनी भरे लहजे में सख्त हिदायत दी तथा केन्द्रों में ग्रेडर उपलब्ध करने हेतु विभाग को निर्देशित किया गया।

कलेक्टर अवि प्रसाद ने उपार्जन केन्द्र सिंघनपुरी में कृषकों की सुविधा हेतु पर्याप्त व्यवस्था कराने हेतु निर्देश दिये एवं दोनों उपार्जन केन्द्रों को नियमानुसार उपार्जन करने हेतु निर्देश दिये गये।

Related Articles

Back to top button