Blogमध्यप्रदेश

टल हादसा; धोर्रा और जाखलोन रेलवे स्टेशन के बीच देर रात रेलवे ट्रैक पर टूटी ओएचई लाइन की तार ,7 ट्रेनें डायवर्ट, 25 से ज्यादा कई घंटे लेट

Kalyug Ki Kalam Se Rameshwar Tripathi ki Report

यह ट्रेन हुईं लेट

मंगला एक्सप्रेस 5.40 घंटे, अमृतसर नादेड़ एक्सप्रेस 6.25 घंटे, उत्कल एक्सप्रेस 6.30 घंटे, श्री धाम एक्सप्रेस 6.30 घंटे, हजरत निजामुद्दीन मुंबई राजधानी एक्सप्रेस 6.30 घंटे, वंदे भारत एक्सप्रेस 3.12 घंटे, समता एक्सप्रेस 4.30 घंटे, एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 14 घंटे, केरला एक्सप्रेस 5.25 घंटे, जीटी एक्सप्रेस 11 घंटे, सचखंड एक्सप्रेस 5.10 घंटे, कर्नाटक एक्सप्रेस 4.30 घंटे, गतिमान 2.05 घंटे की देरी से ग्वालियर आई।

डायवर्ट ट्रेनों के यात्रियों को उतारा गया

ग्वालियर से जो ट्रेनें डायवर्ट की गई थीं, उनमें रातभर स्टेशन पर एनाउंस करके यात्रियों को बताया गया कि जो यात्री डायवर्ट रूट से नहीं जाना चाहते हैं, वह यात्री यहां पर उतर जाएं। उन यात्रियों को दूसरी ट्रेनों से भेजा गया।

अमृतसर एलटीटी एक्सप्रेस 3.30 घंटे खड़ी रही

रात में इस घटना के बाद ग्वालियर आने वाली अमृतसर एलटीटी प्लेटफॉर्म एक पर रात को 3.30 घंटे तक खड़ी रही। यह ट्रेन रात 2.20 बजे आने के बाद सुबह 5.50 बजे रवाना हो सकी।

पूछताछ कार्यालय पर रही भीड़

घटना के बाद गुरुवार सुबह से दिनभर यात्रियों की भीड़ पूछताछ कार्यालय पर लगी रही। यात्रियों को ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिल पा रही थी। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button