प्रशासन

मानवता शर्मसार करने वाला विडियो आया सामने, नीमच शहर में एक मृत नवजात को मुंह में दबाए घूमता रहा कुत्ता

Kalyug Ki Kalam Se Rameshwar Tripathi

नीमच- शहर में रात में किसी ने नवजात बेटी को रोड पर फेंक दिया। सर्दी से संभवत मौत हो गई। इसके बाद एक कुत्ता मुंह में नवजात के शव को लेकर घूमता रहा। कुत्ता बाद में विनोबागंज क्षेत्र में एक छत पर नवजात को छोड़कर चला गया। आंगनवाड़ी सहायक विमला मेहरा ने बताया सर्वे पर गई तो उनको इस मामले की जानकारी मिली। बाद में सूचना पर पुलिस पहुंची व नवजात के शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजा।

देखें वीडियो-

Related Articles

Back to top button