पकरिया स्थित ग्रेस मिशन इंग्लिश मीडियम स्कूल में जांच करने पहुँची अधिकारियों की टीम,आईएसबीएन नम्बर और फीस संबंधी ब्यौरे की लिया जानकारी,अब जांच दल कलेक्टर को भेजेंगे प्रतिवेदन स्कूल की मान्यता संबंधी नहीं मिले दस्तावेज, या प्रबंधन द्वारा दिखाया नहीं गया समिति की बैठक बगैर फीस में कर दी 10%बढ़ोतरी
कलयुग की कलम से राकेश यादव
पकरिया स्थित ग्रेस मिशन इंग्लिश मीडियम स्कूल में जांच करने पहुँची अधिकारियों की टीम,आईएसबीएन नम्बर और फीस संबंधी ब्यौरे की लिया जानकारी,अब जांच दल कलेक्टर को भेजेंगे प्रतिवेदन स्कूल की मान्यता संबंधी नहीं मिले दस्तावेज, या प्रबंधन द्वारा दिखाया नहीं गया समिति की बैठक बगैर फीस में कर दी 10%बढ़ोतरी
MP कटनी उमरियापान:- उमरियापान के पकरिया स्थित ग्रेस मिशन इंग्लिश मीडियम स्कूल में कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा गठित की गई जांच समिति जांच के लिए पहुँची। जांच में एसडीएम विन्की सिंह मारे, बीईओ संयुक्ता उइके, बीआरसीसी प्रेम कोरी और उमरियापान कन्या स्कूल के प्रभारी प्राचार्य दिलीप बाजपेयी शामिल रहे।


जांच में अधिकारियों ने फर्जी आईएसबीएन नम्बर की पाठ्य पुस्तकों और मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस,संबंधित विषयों का विनियम,नियम सहित अन्य विषयों की जानकारी मांगी।2019-20 से 2024-25 तक फीस के ब्यौरे की जानकारी मांगी गई। कक्षावार स्कूल बैग का वजन और ड्रेस को लेकर भी जांच की गई। जांच के दौरान अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन से रिपोर्ट तलब किया है।जांच के दौरान मौके ग्रेस मिशन स्कूल की मान्यता संबंधी कोई भी दस्तावेज जांच अधिकारियों को स्कूल प्रबंधन नहीं दिखा सका।जांच के दौरान सामने आया कि इस साल स्कूल में समिति की बगैर बैठक के नियम विरुद्ध तरीके से फीस में 10 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है। समिति की बगैर बैठक के बसों के किराया में बढ़ोतरी और यूनिफॉर्म में बदलाव किया गया।
पकरिया ग्रेस मिशन इंग्लिश मीडियम स्कूल में हर वर्ष पुस्तकें बदल दी जाती है। जो कि बडी महंगी होती है। इस साल तो बच्चों की यूनिफॉर्म भी बदल दी गई है, जो कि बाजार में उपलब्ध नहीं होकर सिर्फ एक निजी दुकानों में मिलती हैं।अभिभावकों ने बताया कि एक बच्चे की यूनिफॉर्म ही 800 रुपये से 1200रुपए तक की आती हैं। जिस पर अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया है।
ढीमरखेड़ा विकासखंड शिक्षा अधिकारी संयुक्ता उइके ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तय बिंदुओं पर निजी स्कूलों की जांच की जा रही है। ग्रेस मिशन स्कूल से भी जांच के दौरान अलग अलग ब्यौरा तैयार किया गया।
जो भी स्थिति है अंतिम प्रतिवेदन तैयार कर कार्रवाई हेतू कलेक्टर के पास भेजा जाएगा।




