Blog

कटनी से जबलपुर की ओर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी में अचानक भड़की आग, सिहोरा रोड़ में रोककर फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाई गई आग

Kalyug Ki Kalam Se Rameshwar Tripathi ki Report

जबलपुर- मध्य प्रदेश के कटनी से जबलपुर जा रही कोयल से लदी मालगाड़ी के डिब्बे में अचानक आग भड़कने का मामला सामने आया है। हालांकि, मालगाड़ी के गार्ड की सूझबूझ से रेलवे का बड़ा हादसा होते होते समय पर टल गया।
बताया जा रहा है कि कटनी से जबलपुर जा रही मालगाड़ी के डिब्बे नंबर 35 में अचानक आग भड़क उठी। जैसे ही मालगाड़ी के गार्ड ने डिब्बे से धुआं उठता देखा तत्काल ही उसने मालगाड़ी को सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन में रुकवा दिया। साथ ही फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई। जानकारी लगते ही पनागर से पहुंची फायर ब्रिगेड ने मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग बुझाई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

ये है मामला

News

बताया जा रहा है कि कटनी से जबलपुर जा रही मालगाड़ी कोयला भरकर जा रही थी। दोपहर करीब 2 बजे मालगाड़ी ने डुंडी स्टेशन क्रॉस किया। यहां मालगाड़ी के गार्ड ने वेगन से धुएं के साथ आग की लपटें उठती देखीं। गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना चालक को दी। चालक ने सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को वैगन में आग लगने की खबर देते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड स्टेशन में बुलवाने की अपील की। करीब 2 बजे के लगभग ट्रेन सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन पहुंची। कोयले से लदी मालगाड़ी के वेगन में आग लगने की खबर लगते ही खितौला थाने का पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया।

ब्लॉक मिलने के बाद बुझाई गई आग

कटनी से आ रही मालगाड़ी मैन ट्रैक पर थी। सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी पहुंच तो गई, लेकिन ट्रैक पर ब्लॉक न मिलने से आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को करीब एक से डेढ़ घंटे का समय लग गया। आग को बुझाने के बावजूद कोयले की वैगन से धुंआ लगातार निकलता रहा। करीब दो से ढाई घंटे तक ट्रेन सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही। आग के पूरी तरह बुझने की संतुष्टि के बाद ही मालगाड़ी को रवाना किया गया।

पहले भी कोयले में भड़क चुकी थी आग

News

रेलवे के सूत्रों की मानें तो मालगाड़ी में लोड कोयले के वैगन में कटनी के आसपास आग लग गई थी। कटनी स्टेशन में मालगाड़ी को रोककर आग को बुझाया गया था। ट्रेन जैसे ही डुंडी के पास पहुंची, तभी एक बार फिर उसमें वेगन में फिर आग भड़क उठी।

Related Articles

Back to top button