दुर्घटनामध्यप्रदेश

तेज रफ्तार कार ने उमरिया पान के बाईक सवार युवक क़ो मारी टक्कर एक की मौत एक घायल स्लीमनाबाद क़े भेड़ा टेक की घटना

कलयुग की कलम से राकेश यादव

तेज रफ्तार कार ने उमरिया पान के बाईक सवार युवक क़ो मारी टक्कर एक की मौत एक घायल स्लीमनाबाद क़े भेड़ा टेक की घटना

MPकटनी स्लीमनाबाद-स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर भेड़ा टेक के समीप लग्जरी कार महाराष्ट्र पासिंग वाहन ने मोटर सायकल सवार युवकों क़ो जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक की मोके पर मौत हो गयी ओर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया

राहगीरों ने स्लीमनाबाद पुलिस को सूचित किया तत्काल पुलिस ने पहुंचकर घायलों को स्लीमनाबाद अस्पताल मैं भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने नंदकिशोर चौरसिया को मृत घोषित कर दिया और जो की गंभीर रूप से घायल मनोज सोनी को तात्कालिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल कटनी के लिए रेफर कर दिया

जानकारी के अनुसार उमरिया पान निवासी मृतक नंदकिशोर चौरसिया एवं मनोज सोनी किसी जरूरी कार्य से उमरिया पान से कटनी जा रहे थे जो की स्लीमनाबाद से भेड़ा टेक के पास हाईवे में पहुंचते ही हैरियर गाड़ी से जोरदार भिड़ंत हो गई स्लीमनाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि महाराष्ट्र पासिंग हैरियर गाड़ी क्रमांक MH12TN 7172 को जप्त कर मावले को जांच में लिया है एवं मृतक नंदकिशोर चौरसिया का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है जैसे ही मृतक नंदकिशोर का शव घर पहुंचा पूरी बस्ती मैं मातम सा छा गय और बड़े ही गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ

Related Articles

Back to top button