मध्यप्रदेश
शोक संदेश बड़वारा के पूर्व विधायक विजय राघवेंद्र (बसंत) सिंह की माता का लंबी बीमारी के चलते हुआ निधन
कलयुग की कलम से राकेश यादव
शोक संदेश बड़वारा के पूर्व विधायक विजय राघवेंद्र (बसंत) सिंह की माता का लंबी बीमारी के चलते हुआ निधन
कलयुग की कलम-बड़वारा से पूर्व विधायक विजय राघवेंद्र बसंत सिंह की पूज्य माता जी श्रीमती पन्ना बाई का कल शाम 8:00 बजे लंबी बीमारी के चलते हुए हो गया दुखद निधन बड़वारा क्षेत्र में शोक कि लहर जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी जिनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 12:00 बड़वारा स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा




