Blogमध्यप्रदेश

सतना में इलेक्ट्रानिक गोदाम में लगी भीषण आग, 40 दमकलों के बाद भी बिल्डिंग से आग की निकल रही भयंकर लपटें

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

एमपी के सतना में भीषण आग लग गई। शहर के भरहुत नगर स्थित घनी आबादी के बीच एक इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में यह भीषण आग लगी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकलें मौके पर पहुंच गईं। आग बुझाने की कोशिश चल रही है। 40 दमकलों के बाद भी बिल्डिंग से आग की भयंकर लपटें निकल रहीं हैं।
भरहुत नगर बैंक कालोनी में बनाए गए गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें देखते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। यहां एक मकान में बनाए गए इलेक्ट्रानिक गोदाम में आग लगी जो कि देखते ही देखते विकराल हो गई।
घनी आबादी के बीच बने गोदाम में आग लगने से लोग घबरा उठे। मौके पर कई दमकलेें आग बुझाने में जुटी हैं। अभी तक करीब 40 दमकलों का पानी लग चुका है लेकिन आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सकता है। दमकल विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि 90 % आग बुझाई जा चुकी है।
यह इलेक्ट्रानिक गोदाम सचदेव सेल्स कॉर्पोरेशन का बताया जा रहा है। शहर में व्यापारियों द्वारा मकान में गोदाम संचालित किए जा रहे हैं जिससे हादसे हो रहे हैं। इलेक्ट्रानिक गोदाम में आग लगने की हाल में शहर में यह दूसरी घटना घटी है।

Related Articles

Back to top button