मध्यप्रदेश

प्रदेश के दतिया जिले में स्थित पंडोखर धाम में भड़की भीषण आग, हनुमान जयंती महोत्सव के पहले बड़ा हादसा, मची अफरातफरी

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

दतिया- एमपी के मशहूर पंडोखर धाम में भीषण आग लग गई है। प्रदेश के दतिया जिले में स्थित पंडोखर धाम में आग से अफरातफरी मच गई। इस बड़े हादसे में लाखों का नुकसान हो गया है। यहां 23 अप्रेल को हनुमान जयंती से महोत्सव प्रारंभ होनेवाला है जिसकी तैयारियां चल रहीं थी कि अचानक आग भड़क गई। आग से महोत्सव में आ रहे संतों के लिए बने कुटीर जलकर खाक हो गए हैं। यहां रखे AC भी जल गए हैं। मौके पर अभी भी दमकल मौजूद हैं।
दतिया के पंडोखर धाम में मंगलवार से महोत्सव शुरू होने वाला है। यहां श्रीराम महायज्ञ और मेले का आयोजन किया गया है। श्रीराम महायज्ञ में देश – विदेश की अनेक शख्सियतें और बड़ी संख्या में साधु संतों के शामिल होने का अनुमान है। इस भव्य आयोजन की तैयारिया चल रहीं हैं कि एक दिन पहले बड़ा हादसा हो गया।
पंडोखर धाम में भीषण आग लग गई। आग से करीब 1 करोड़ का नुकसान हो गया है। सोमवार को दोपहर में यहां अचानक आग भभक गई जोकि तेज हवा के कारण तेजी से फैलती गई। आग से साधु-संत और भक्तों के रुकने के लिए बनी कुटीर जलकर राख हो गई।
धाम में कल से महोत्सव शुरू होना है। बताया जा रहा है कि दमकल की टीम मौके पर विलंब से पहुंची जिससे आग फैलती गई। अभी तक आग लगने का कारण सामने नहीं आया है।

Related Articles

Back to top button